4 |
ट्राइकोकार्ड्स की उपयोगिता को सिद्ध करने एवं लोकप्रिय बनाने हेतु बिसवॉं, अजबापुर, बीसलपुर एवं रोजा आदि चीनी मिल क्षेत्रों में लगभग
2145 है0 क्षेत्रफल में (वर्ष 2004–05 से 2011-12 तक के मध्य) प्रत्यारोपण कराया गया। ये कार्ड जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला द्वारा तैयार कर कराया गया। यह कार्य प्रगति पर है।वर्ष 2012-13 से 2015-16 से तक कुल 965 ट्राइकोकार्डस कृषकों को एवं 2210 ट्राइकोकार्डस बभनान, गुलरिया, सम्पूर्णानगर रोजा एवं निगोही चीनी मिल को क्षेत्र के कृषकों को प्रयोग हेतु उपलब्ध कराया गया। इसके अतिरिक्त कीट अनुभाग के बायोपेस्टीसाइड लैब द्वारा वर्ष 2013-14 से 2015-16 तक कुल 787 कि0ग्रा0 बायोपेस्टीसाइड दीमक एवं सफ़ेद गिडार के नियंत्रण हेतु कृषकों को उपलब्ध कराया गया। |